Coronavirus India Update: Maharashtra में खत्‍म हो रही Vaccine, केंद्र से मांगी डोज | वनइंडिया हिंदी

2021-04-07 412

The uncontrollable pace of Corona virus infection in the country is breaking all the old records. The same thing happened on Wednesday, when more than 1 lakh 15 thousand cases were registered here in 24 hours of corona virus infection. This is the largest number of infections in a day. Meanwhile, disturbing news has come in the midst of the worsening situation of corona infection in Maharashtra. Maharashtra Health Minister Rajesh Tope says that there are no more vaccine doses left at vaccination centers.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. बुधवार को भी यही हुआ, जब यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 24 घंटों में 1 लाख 15 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए. ये एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की विकट हो रही स्थिति के बीच परेशान करने वाली खबर आई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन के डोज अब ज्यादा नहीं बचे हैं.

#Coronavirus #CoronaVaccination #oneindiahindi

Videos similaires